फिरोजाबाद शहरFirozabad News

Firozabad News: राज धाकरे ठाकुर महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

Firozabad News: Raj Dhakre nominated as District President of Thakur Mahasabha

फिरोजाबाद। ठाकुर महासभा की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में संपन्न हुई।। जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिकरवार ने राज धाकरे को मनोनयन पत्र प्रदान कर जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिप्रसाद गोरखपुर ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि में विश्व दीप सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, लक्ष्मी सिकरवार, बलवंत सिंह धाकरे, गजेंद्र विक्रम सिंह, प्रताप सिंह तोमर, एमपी सिंह, पंकज सिंह चैहान रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष भदौरिया, नरेश गौर, नाहर सिंह, वीरेंद्र चैहान, जगबीर सिंह सिकरवार एडवोकेट, राजेश सिंह, ऋतुराज सिंह चैहान, अनुज चैहान, विक्रम जादोन, मनोज धाकरे आदि उपस्थित रहे।

वीरांगना महिला मोर्चा से लक्ष्मी सिकरवार, निषा धाकरे, दीपशिखा भदोरिया, मीना सिकरवार, रीता भदोरिया, रमा तोमर, वंदना, साधना, अनीता जादौन, पुष्पा भदोरिया, नीलम तोमर, अंजली गौर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, संचालन योगेंद्र पाल सिंह तोमर एवं पवन जादौन ने संयुक्त रूप से किया।

BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
इन्फो.
वीडियो
अधिक