Firozabad Newsफिरोजाबाद शहर

Firozabad News: फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर युवा आई. टी. सेल टीम का हुआ सम्मान समारोह

Firozabad Industry Trade Board metropolitan youth IT cell team Felicitation ceremony held

फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर युवा आई टी सेल टीम का हुआ सम्मान समारोह

आज फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के रविंद्र लाल तिवारी जी एवम सुनील अग्रवाल जी ने व्यापार मंडल महानगर युवा आई टी सेल के साजिद कुरेशी अध्यक्ष, राहुल जैन महामंत्री, नाजिम कुरेशी कोषाध्यक्ष सहित 21 नव नियुक्त पदाधिकारीयो का माला पहनाकर स्वागत किया ।

जिसमे व्यापारी एवम पुलिस विचार गोष्ठी में व्यापारी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमे स्थानीय थानो में व्यापारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हे और सुनवाई नहीं होती हे और कानूनी कार्रवाई को टालने की कोशिश करी जाती है इन सब चीजों पर तत्काल रोक लगे और व्यापारी की सुनवाई की जाए प्राथमिकता के साथ।
आज कार्यकम् में थाना उत्तर प्रभारी श्री कमलेश जी उपस्थित रहे एवम बाजारों में केमरे लगवाने की बात कही और सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया । ।

व्यापारी नेता कोसल किशोर उपाध्याय एवम सुनील अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाते हुए कहा की आज व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए खुद केमरे लगवा रहे हे जिससे पुलिस प्रशासन को भी अपराधियों को पकड़ने में आसानी मिल सके।

दुसंत यादव, सूफियान कुरेशी ने कहा की आज नव नियुक्त आई टी सेल महानगर की टीम से फ़िरोज़ाबाद व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान होगी।

कार्यकम संचालन शुभम् राजपूत ने किया।

आज के विशेष कार्यकर्म में अमित वार्ष्णेय, नमन वार्ष्णेय, मो.शादाब, दीपक यादव, गोलू, नसीर भाई, शुभम अग्रवाल, सरताज चौहान, प्रांजुल वार्ष्णेय, तुषार वर्मा, राशिद कुरेशी, दानिश कुरेशी, सद्दाम फारूकी, सचिन कटारा आदि थे।*

BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
इन्फो.
वीडियो
अधिक