फिरोजाबाद शहर

Firozabad News: महापौर ने चंद्रखेखर व शास्त्री मार्केट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। रविवार को महापौर कामिनी राठौर ने निगम अधिकारियों के संग शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर को मार्केट की छतें जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मिली। जगह-जगह नाली व जाल टूडे पायें गये। वहीं शौचालय की हालत भी खराब मिली। महापौर ने अवर अभियंता विभोर कुमार को नाली आदि सही कराने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविन्द भारती को शौचालय की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से कूड़ादान रखने की अपील की।

BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
इन्फो.
वीडियो
अधिक