फिरोजाबाद शहर

Firozabad News: वीरांगना वाहिनी ने मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस

फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी चंद्रनगर महानगर द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। साथ ही वीरांगना बहनों ने भारत माता की आरती की। कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष मधु रीमा की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम की आयोजन पूजा शर्मा और पूजा जादौन द्वारा किया गया। वीरांगना वाहिनी की महानगर अध्यक्ष ने बेटियों को अपने हिंदू धर्म पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बेबी, अनुराधा, ज्योति, विशाखा, नंदिनी, खुशबु, पायल, चंचल, सुमित्रा, मालती, आरती, उर्वशी, पूनम, दुर्गेश, कृष्णा, सुनीता भावना आदि मौजूद रही।

BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
इन्फो.
वीडियो
अधिक