फिरोजाबाद शहर

Firozabad News: ब्रह्माकुमारीज ने यूथ डे पर आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताऐं

-निबंध में आरती, पोस्टर में दीक्षा व सिंगिंग में ओम ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। यूथ-20 व इंटरनेशनल यूथ डे के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के यूथ विंग के द्वारा ब्रह्माकुमारीज ज्योति भवन, कैला देवी स्थित सेवा केन्द्र पर युवाओं के लिए युवा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती विषय के अंतर्गत सिंगिंग, पोस्टर, और डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर सरिता दीदी ने कहा कि युवा के लिए ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे युवा अपने भविष्य को उजागर कर सके और परिवर्तन के साथ-साथ अपने साथियो को बदल सके। इस प्रोग्राम का उद्देश्य जन-जन तक शांति का सन्देश पहुंचना है। नेहरू युवा केंद्र के मनीष चैधरी और नेशनल चैम्पियन ओमकांत यादव ने कहा कि अगर हमें जीवन में लक्ष्य हासिल करना है तो इंटरनेट से दूरी बनाने के साथ-साथ जो असफलता का डर जीवन में हैं उसे ब्रह्माकुमारी के मेडिटेशन के द्वारा समाप्त करे। तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम में बच्चों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें जज की भूमिका कस्तूरबा कॉलेज के अनिल शर्मा, रेवती स्कूल सोनम सेठी और सेंट जाॅस स्कूल से मीनू अरोरा ने निर्वाह की। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आरती बघेल, द्वितीय तिरुपति सिंह, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा, द्वितीय रिया कुशवाह, तृतीया रिया राठौर रही। वहीं सिंगिंग में प्रथम ओम शर्मा, द्वितीय माही व तृतीया दीपिका रही।

BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
इन्फो.
वीडियो
अधिक