फिरोजाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करके देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जिससे देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों को बलिदान करने वाले शहीदों को भी नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का लोगों को आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। ध्वजारोहण के पश्चात वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारों से महाविद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में डॉ प्रभाष्कर राय, पंकज भारद्वाज, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानिया, डॉ उदारता, डॉ एमए सिद्दीकी, डॉ एबी चैबे, डॉ प्रशान्त अग्रवाल, डॉ संजीव मोहन शर्मा, नीरज अग्रवाल, डॉ लीना बंसल, डॉ अखिलेश कुमार, पवन तेंगुरिया, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, डॉ वंदना सिंह, व्योमेश यादव, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, डॉ पूनम तौमर, संतोष कुमार, पंकज सविता सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।