Firozabad News: अनुपम शाखा का अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत की नवगठित महिला प्रधान शाखा अनुपम शाखा का प्रथम अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह व श्रावणी तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शिवम् रेस्टोरेंट में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर महापौर कामनी राठौर, क्षेत्रीय वित्त सचिव सी.ए. प्रवीन गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग एवं प्रांतीय महासचिव सोमदेव सारस्वत एवं शाखा संस्थापिका अनुपम शर्मा ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव सोमदेव सारस्वत ने अनुपम शाखा की अध्यक्ष रीना शर्मा, सचिव शिवांगी शर्मा, कोषाध्यक्ष मुक्ति शर्मा एवं महिला संयोजिका ज्योति वार्ष्णेय को अपने-अपने दायित्व का बोध कराया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा द्वारा शाखा की कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।
दीक्षा अधिकारी प्रांतीय वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल ने नवगठित शाखा के सदस्यों को दीक्षा ग्रहण कराई। प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि हमारे ब्रज प्रांत की नवीन शाखा का गठन हुआ है। जो कि जिला फिरोजाबाद की एकमात्र महिला प्रधान शाखा हैं। मुझे आशा है कि यह शाखा भारत विकास परिषद् के उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए व्यक्ति विकास एवं व्यक्ति निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हुए सेवा और संस्कार के क्षेत्र में कार्य करने में अपना परचम लहरायेगी।
मुख्य अतिथि महापौर कामनी राठौर ने कहा कि भारत विकास परिषद् जैसे संगठन समाज सेवा में सदैव तत्पर रहते है। हरियाली तीज के अवसर पर श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सावन के गीत मल्हार, महिलाओं के मध्य तम्बोला, विभिन्न प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीज क्वीन का खिताब सीमा अग्रवाल को पहनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा संस्थापिका एवं प्रांतीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी अनुपम शर्मा द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्षा रीना शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक सम्पर्क पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, जिला समन्वयक अमित गुप्ता, जिला सहसमन्वयक अमित मित्तल रहे।